
बुंदेलखंड:कोरोना को देवी का प्रकोप मानकर भीड़ पहुंची मंदिर, पुलिस-प्रशासन रहा नाकाम,देखें Video
NDTV India
बुंदेलखंड के निवाड़ी जिले में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे टोलियां बनाकर हाथों में जल से भरे लोटा लेकर प्रसिद्ध देवी क्षेत्र अछरूमाता मंदिर (Achhrumata Temple)पहुंचे.
कोरोना महामारी (Bundelkhand corona cases)को हराने के लिए भले ही देश भर में वैज्ञानिक और डॉक्टर पूरी ताकत झोंक रहे हों, लेकिन अभी भी इसको लेकर अंधविश्वास हावी है. बुंदेलखंड के पिछले जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग महामारी को देवी प्रकोप मानकर अंधविश्वास को बढावा दे रहे हैं.बुंदेलखंड के निवाड़ी जिले में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे टोलियां बनाकर हाथों में जल से भरे लोटा लेकर प्रसिद्ध देवी क्षेत्र अछरूमाता मंदिर (Achhrumata Temple)पहुंचे. पुलिस कह रही है कि मामले की जांच कर लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.More Related News