बीसीसीआई ने T20 World Cup 2021 के लिए चुने हैं 9 वेन्यू, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा
NDTV India
बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए भारत के 9 वेन्यू को शार्टलिस्ट किया है, जहां महामुकाबले मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए भारत के 9 वेन्यू को शार्टलिस्ट किया है, जहां महामुकाबले मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है. बीसीसीआई ने जो 9 वेन्यू को टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए चुना है वो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद और लखनऊ शहर हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेले गए थे उस दौरान बीसीसीआई ने 7 वेन्यू में टूर्नामेंट के मैच कराए थे. इस बार 9 वेन्यू को चुना गया है.More Related News