![बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पवार को दी ये बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/e356f561a0f7eaeb764f62021fe159bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पवार को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
ABP News
बीसीसीआई ने रमेश पवार (Ramesh Powar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रमेश पवार (Ramesh Powar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. बीसीसीआई को इस पद के लिये 35 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. सुलक्षणा नाइक, मदन लाल और रूद्र प्रताप सिंह की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया और सर्वसम्मति से पवार की उम्मीदवारी पर सहमति व्यक्त की. भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेलने वाले पवार इससे पहले जुलाई 2018 से लेकर नवंबर 2018 तक महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच रह चुके हैं. उनके अंडर में भारतीय टीम ने 2018 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और साथ ही टीम ने लगातार 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीते थे.More Related News