
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 से निपटने को बनाया "ठोस प्लान", 2 जून को इंग्लैंड जाएंगे
NDTV India
बता दें कि इस चार माह के लंबे दौरे के लिए बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें केएल राहुल और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इंग्लैंड जा पाएंगे. केएल राहुल की पिछले दिनों एपेंडिक्स की सर्जरी हुयी है, जबकि साहा क कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
टीम विराट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए दो जून को इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए रवाना होगी, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों की कोविड-19 की स्थिति को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित होना और खिलाड़ियों को पूरी तरह सुरक्षित देखना चाहता है. इसके लिए ही बोर्ड ने 20 सदस्यीय दल के लिए एक ठोस योजना बनायी है. बता दें कि इस चार माह के लंबे दौरे के लिए बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें केएल राहुल और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इंग्लैंड जा पाएंगे. केएल राहुल की पिछले दिनों एपेंडिक्स की सर्जरी हुयी है, जबकि साहा क कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.More Related News