![बीसीसीआई ने किया महिला टीम के वार्षिक अनुबंध का ऐलान, 17 साल की शैफाली पाएंगी अब ज्यादा रकम](https://c.ndtvimg.com/2020-10/ps9qud28_shafali-verma-twitter_625x300_02_October_20.jpg)
बीसीसीआई ने किया महिला टीम के वार्षिक अनुबंध का ऐलान, 17 साल की शैफाली पाएंगी अब ज्यादा रकम
NDTV India
बता दें कि महिला खिलाड़ियों को ए, बी और सी कैटेगिरी के तहत तीन श्रेणियों में सालाना अनुबंध प्रदान किया जाता है. ए कैटेगिरी की खिलाड़ी को 50 लाख, बी वर्ग मे 30 लाख और सी वर्ग में सालाना 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर महिला टीम के लिए साल 2020-21 के लिए सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. कुछ खिलाड़ियों की प्रोन्नति हुयी है, तो कुछ बाहर हो गयी हैं. मसलन युवा शैफाली वर्मा अब पिछले साल की तुलना में ज्यादा रकम पाएंगी, तो वहीं पिछले महीने ही कोरोना के कारण अपनी मां और बहन को गंवाने वाली ऑलराउंडर वेदा कृष्णामूर्ति सालाना अनुबंध पाने में विफल रही हैं.More Related News