बीसीसीआई ने इस साल घरेलू क्रिकेट की योजना को लेकर स्थिति की साफ
NDTV India
BCCI: भारत को अक्टूबर में टी20 विश्व कप में खेलना है और अगले साल आईपीएल की बड़ी नीलामी होगी तो सभी शेयरधारक सत्र की शुरुआत दो सफेद गेंद के टूर्नामेंट - मुश्ताक अली टी20 (सितंबर के मध्य से अक्टूबर तक) के बाद नवंबर में विजय हजारे ट्राफी से कराना चाहते हैं. भारत की मुख्य घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्राफी 87 वर्षों में पहली बार 2020 में रद्द की गयी थी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की योजना 2021-22 घरेलू सत्र की योजना को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. पिछले साल कोरोना के चलते लगभग पूरे घरेलू सत्र के आयोजन पर पानी फिर गया था. सिर्फ मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन हुआ था. अब कोरना की दूसरी लेहर ने घरेलू क्रिकेट के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों को चिंता में डाल दिया है, लेकिन बीसीसीआई खिलाड़यों के साथ खड़े रहना चाहता है. इस साल बीसीसीआई की योजना सितंबर से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से करने की है और उसने रणजी ट्रॉफी के लिए भी बोर्ड ने दिसंबर से तीन महीने की विंडो भी तय कर दी है जिसे पिछले सत्र में कोविड-19 महामारी के चलते रद्द करना पड़ा था. क्रिकेट परिचालन टीम द्वारा तैयार किये गये अस्थायी कैलेंडर में हालांकि दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और ईरानी कप को हिस्सा नहीं बनाया गया है.More Related News