
बीसीसीआई टीम धवन के साथ दो सेलेक्टरों को भी श्रीलंका भेजेगा, 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के नाम देखें
NDTV India
Sl vs Ind: बता दें कि बीसीसीआई अपनी नीति के तहत कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे में सेलेक्टरों को नहीं भेज सकता था, लेकिन अब जब श्रीलंका दौरा बहुत ही अहम है. और हालात भी बेहतर हो रहे हैं, तो ऐसे में बोर्ड ने दो सेलेक्टरों को भेजने का निर्णय लिया है.
एक टीम इंग्लैंड में हार रही है, तो दूसरी टीम श्रीलंका जाने की तैयारी कर रही है. जानते ही हैं कि इस साल के आखिर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप (T-20 World) की तैयारी के मद्देजनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका जाएगी. बहरहाल, अब बीसीसीआई ने दौरे में दो सेलेक्टर अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती भी टीम के साथ जाएंगे, तो अंपायर सुधीर असनानी बतौर टीम मैनेजर जाएंगे.More Related News