
बीवी के प्यार में Sanjay Dutt बन बैठे डॉक्टर साहब, Tamma Tamma पर Madhuri Dixit के साथ यूं नाचे Doctor Nene
ABP News
Madhuri Dixit Doctor Nene Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन कहा जाता है. माधुरी के डांस के तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन क्या आपने उनके पति का डांस देखा है?
Madhuri Dixit Shriram Madhav Nene Dance Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को फिल्म इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन कहा जाता है. माधुरी के डांस के तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन आपने कभी उनके डॉक्टर पती श्रीराम नेने का डांस देखा है?? शायद नहीं देखा होगा. आपको ये देखकर थोड़ी सी हैरानी भी होगी कि माधुरी के साथ श्रीराम नेने ना सिर्फ डांस कर रहे हैं, बल्कि डांस में उन्हें कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में माधुरी ने अपने पति श्रीराम नेने का बर्थडे सेलिब्रेट किया इस मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी और डॉक्टर नेने की कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर कीं. वहीं अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें श्रीराम नेने, माधुरी के साथ मस्त होकर डांस करते नज़र आ रहे हैं, और इत्तेफाक़ की बात तो देखिए नेने अपनी पत्नी के साथ संजय दत्त और मधुरी के फेमस सॉन्ग 'तम्मा तम्मा' पर डांस कर रहे हैं. अब हमने यहां संजय दत्ता का जिक्र क्यों किया वो तो आप समझ ही गए होंगे.