बीरभूम हिंसा में 8 की मौत, BJP सांसदों ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात, केंद्र ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
ABP News
पश्चीम बंगाल में बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट में सोमवार को हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई. इस मामले पर गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
पश्चीम बंगाल में बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट में सोमवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के सांसदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार की अगुवाई में आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सांसदों ने दावा किया की अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 72 घंटे में इस पूरे मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की जाए.
पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने मंगलवार दोपहर को बताया कि इस हिंसा में 10 नहीं बल्कि आठ लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, "आज सुबह एक घर से 7 शव बरामद हुए हैं. 10 मौत की खबर थी, लेकिन संख्या गलत थी. इसमें कल 8 लोगों की मौत हुई है." उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है.