बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम दिसंबर में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953 करोड़ रुपये रहा
ABP News
Gross Premium of Companies: साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया.
Gross Premium of Companies: साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया. बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा (IRDAI) ने सोमवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले दिसंबर, 2020 में साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा था.
इरडा ने दी जानकारीभारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,463.51 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी अधिक है.
More Related News