बीमार पत्नी को साइकिल पर बैठाकर 26 KM दूर अस्पताल पहुंचा पति, नहीं मिली एंबुलेंस
ABP News
राकेश ने बताया कि उसके पास निजी एंबुलेंस के लिए पैसे नहीं थे. मजदूरी का काम भी बंद है, इसलिए परिवार आर्थिंक तंगी में है. ऐसे में जब पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई संसाधन नहीं मिला तो साइकिल को ही एंबुलेंस बनाकर पैदल चल दिया.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मॉडल सरकारी अस्पताल से मंगलवार को ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर दी है. बार-बार कॉल करने पर भी बीमार महिला को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद उसके पति ने साइकिल को ही एंबुलेंस बना दिया और बारिश में भिंगते हुए पत्नी को लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़ा. खुद पैदल चल रहा था और बीमार पत्नी साइकिल पर बैठी थी. करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने के बाद वो सदर अस्पताल में पहुंचा, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसने पत्नी का इलाज कराया और फिर साइकिल से ही वापस लौट गया. क्या है पूरा मामला ?More Related News