
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: गुजरात दंगों पर यूके सरकार की रिपोर्ट में क्या लिखा है
The Wire
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' में यूके सरकार की गुजरात दंगों की एक अप्रकाशित जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर हिंसा के लिए ज़िम्मेदार बताया गया है. रिपोर्ट कहती है कि हिंसा योजनाबद्ध थी और गोधरा कांड ने बस एक बहाना दे दिया. अगर ऐसा न होता तो कोई और बहाना मिल जाता.
नई दिल्ली: द कारवां पत्रिका ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) सरकार द्वारा की गई जांच की एक प्रति प्राप्त की है, जिसका उल्लेख हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन‘ में किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा एक हिंदू राष्ट्रवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा ‘संभवत: महीनों पहले से योजनाबद्ध’ की गई थी. ‘विहिप और उसके सहयोगियों ने राज्य सरकार के समर्थन के साथ काम किया. वे राज्य सरकार द्वारा दंडमुक्ति के माहौल के बिना इतना नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे. इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उनके कृत्य केवल राजनीतिक लाभ की सनक से प्रेरित नहीं थे. 1995 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडा के निर्माता के रूप में, वे विहिप की विचारधारा में विश्वास करते हैं.’
रिपोर्ट में कहा गया है: ’27 फरवरी को गोधरा में ट्रेन पर हुए हमले ने एक बहाना दे दिया. अगर ऐसा न हुआ होता तो कोई और रास्ता मिल जाता.’
रिपोर्ट में हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए सबूतों का हवाला दिया गया है: ‘पुलिस संपर्कों ने पुष्टि की कि दंगाइयों ने मुस्लिम घरों और व्यवसायों को निशाना बनाने के लिए कम्प्यूटरीकृत सूचियों का उपयोग किया. सूचियों की सटीकता और विवरण, जिसमे अल्पसंख्यक मुस्लिम की भागीदारी वाले व्यवसाय थे, से पता चलता है कि वे पहले से तैयार किए गए थे.
रिपोर्ट में गुजरात सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.’