बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस में भारत पहले पायदान पर बरक़रार - GAM रिपोर्ट
BBC
भारत बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है. बीबीसी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार यहाँ हर सप्ताह लगभग सवा सात करोड़ लोग इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.
बीबीसी ने अपने श्रोताओं, दर्शकों और यूज़र्स की संख्या बताने वाली वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक़ सारी दुनिया में बीबीसी की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले सबसे ज़्यादा लोग भारत में हैं.
ग्लोबल ऑडियंस मेजर ( GAM) नाम की इस रिपोर्ट में बताया जाता है कि दुनिया भर में हर सप्ताह कितने लोग बीबीसी के कार्यक्रमों को देखते, सुनते या इसकी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.
भारत बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं, दर्शकों और पाठकों का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है. यहाँ हर सप्ताह 7 करोड़ 20 लाख लोग इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.
पिछले साल की तुलना में इसमें 90 लाख लोगों की बढ़ोतरी हुई है. 2020 में ये संख्या 6 करोड़ 30 लाख थी.
इनमें बीबीसी की भारतीय भाषाओं की सेवाओं, बीबीसी.कॉम और बीबीसी स्टूडियोज़ के इंटरनेशनल चैनल के भी पाठक, दर्शक और श्रोता शामिल हैं.