
बीपीसीएल ने कहा, पेट्रोनेट एलएनजी और आईजीएल में हिस्सेदारी बेचने का इरादा नहीं
ABP News
बीपीसीएल के पास पेट्रोनेट में 12.5 फीसदी और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड 22.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल ने कहा है कि उसका पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले कहा जा रहा था कि इन दोनों गैस कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने से बीपीसीएल के नए मालिक को ओपन ऑफर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बीपीसीएल के पास पेट्रोनेट में 12.5 फीसदी और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड 22.5 फीसदी हिस्सेदारी है. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट की ओर से जारी मूल्यांकन सूची में कानूनी स्थिति के मुताबिक बीपीसीएल का अधिग्रहण करने वालों को पेट्रोनेट और आईजीएल के शेयरधारकों के सामने 26 फीसदी शेयरों के लिए ओपन ऑफर की पेशकश करनी होगी.More Related News