![बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,326 नए मामले और 453 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/12/Coronavirus-PTI-3.jpg)
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,326 नए मामले और 453 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,47,52,164 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक यह वैश्विक महामारी 4,78,007 लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. विश्व में संक्रमण के 27.54 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 53.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश छोड़कर चले गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन स्वरूप के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.