बीते वक्त को याद कर कैंसर सर्वाइवर Sonali Bendre ने बताया कि कैंसर से लड़ाई के दौरान उन्हें किस चीज ने मजबूत रखा
NDTV India
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने लिखा, "समय कैसे उड़ जाता है...आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे ताकत दिखाई देती है, कमजोरी दिखाई देती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इच्छाशक्ति देखती हूं."
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने "पुरानी बातों को याद किया" और इस बारे में खुलकर बात की कि कैंसर से लड़ाई के दौरान उन्हें किस चीज ने मजबूत रखा. 46 वर्षीय अभिनेत्री को जुलाई 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था. कैंसर सर्वाइवर्स डे पर एक पोस्ट में सोनाली बेंद्रे ने लिखा: "समय कैसे उड़ जाता है... आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं. मैं ताकत देखती हूं, कमजोरी देखती हूं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं सी शब्द को परिभाषित नहीं करने की इच्छा देखती हूं कि इसके बाद मेरा जीवन कैसा होगा." 2018 में अपने कैंसर के निदान के बाद, सोनाली बेंद्रे ने इलाज के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी. वह इलाज के बाद दिसंबर 2018 में मुंबई लौटी थीं.More Related News