![बीते दो महीने में तालिबान अफगानिस्तान के किन-किन जिलों पर काबिज़ हुआ, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/fbb2b60c3d0db73d07383fa83e30cdfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीते दो महीने में तालिबान अफगानिस्तान के किन-किन जिलों पर काबिज़ हुआ, जानिए
ABP News
अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकुओं ने 2001 के मुकाबले सत्ता से बेदखली के बाद बीते दो महीनों में ज्यादा इलाकों पर कब्जा जमा लिया है.
अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज के निकलने के बाद तालिबान लड़ाकुओं ने सरकारी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़ाकुओं ने देश भर में अपनी स्थिति मजबूत कर लही है. तालिबान बड़े शहरों जैसे हेरात, कंधार, कुंदोज, लश्करगाह की तरफ बढ़ रहा है. उसके कब्जे में आए इलाकों पर पुलिस मुख्यालय, प्रशासनिक केंद्र और अन्य सरकारी इमारतों से सुरक्षा बलों, कर्मचारियों को हटने पर मजबूर कर दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदमMore Related News