
बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,46,82,015 हो गए हैं और इस महामारी की चपेट में आकर 5,30,735 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में संक्रमण के 66.88 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक 67.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,735 हो गई है. इनमें केरल द्वारा कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में शामिल किया गया एक मामला शामिल है. वहीं, दूसरा मामला उत्तर प्रदेश से संबंधित है, जहां एक मरीज ने रविवार को दम तोड़ दिया.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,88,62,189 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 67,39,446 लोगों की मौत हो चुकी है.