![बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 8,865 नए मामले आए और 197 लोगों ने जान गंवाई](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Coronavirus-PTI-3.jpg)
बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 8,865 नए मामले आए और 197 लोगों ने जान गंवाई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,56,401 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,63,852 हो गया है. विश्व में संक्रमण के 25.38 करोड़ से अधिक मामले दर्ज हुए हैं और अब तक 51.07 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,865 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,56,401 हो गई. पिछले 287 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,30,793 हो गई है, जो 525 दिन में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई.
इन 197 मामलों में, केरल के 127 और महाराष्ट्र के 19 लोग थे. केरल पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मौत के आंकड़े का पुन: मिलान कर रहा है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,38,77,216 हो गए हैं और अब तक 51,07,169 लोगों की जान जा चुकी है.