बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 41,383 नए मामले और 507 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,257,720 पर पहुंच गई है और यह महामारी अब तक 418,987 लोगों की जान ले चुकी है. विश्व में संक्रमण के मामले 19.20 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 41.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 418,987 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है. बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 1,718,439 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अभी तक कुल 450,911,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30,429,339 हो गई है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 41.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.More Related News