बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 21,257 नए मामले और 271 मरीज़ों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,39,15,569 हो गई है, जबकि 4,50,127 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्व में संक्रमण के बढ़कर 23.67 करोड़ से अधिक हो गए हैं और अब तक 48.34 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 271 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,67,73,597 हो गए हैं और अब तक 48,34,535 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है.
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है यानी मार्च 2020 के बाद से यह संख्या सबसे कम है.