
बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 114 नए मामले दर्ज और किसी की मौत नहीं
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,75,095 हो गई है और मृतक संख्या 5,30,658 है. विश्व में संक्रमण के मामले 64.97 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 66.54 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी मामला नहीं मिलने से मृतक संख्या 5,30,658 पर स्थिर है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,97,04,959 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 66,54,583 लोगों की मौत हो चुकी है.
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,845 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.
More Related News