बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,326 नए मामले और 260 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,36,52,745 हो गई है और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,46,918 हो गई है. दुनिया में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23.15 करोड़ से अधिक हो गए हैं और अब तक 47.43 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,03,476 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,034 की वृद्धि हुई है.
संक्रमण की दैनिक दर 1.90 प्रतिशत दर्ज की गई जो बीते 27 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई. साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले 93 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.
मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है और मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 85.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.