
बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले आए और 327 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,55,33,925 बढ़कर हो गई है और अब तक 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 3,623 केस हो गए हैं. विश्व में संक्रमण के 30.51 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और यह महामारी 54.84 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन चुकी है.
मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे.
यह लगातार तीसरा दिन है, जब एक दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,55,33,925 हो गई है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,51,97,712 हो गए हैं और अब तक 54,84,487 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है.