बीते एक दिन में कोविड-19 के 34,703 नए मामले, तीन महीने में सबसे कम मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,619,932 हो गई है, जबकि 553 और मरीज़ों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,03,281 हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 18.41 करोड़ से ज़्यादा हो गए है और 39.85 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 34,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,619,932 हो गई, जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है. पिछले 111 दिनों में संक्रमण के सबसे कम नए मामले और करीब 90 दिनों में सबसे कम मौत के मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 464,357 हो गई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है, जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.17 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 17,714 घटी है. आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 1,647,424 नमूनों की जांच की गई. देश में अब तक 421,424,881 नमूनों की जांच हो चुकी है.More Related News