![बीज कंपनी मोंसैंटो के ख़िलाफ़ चल रही जांच के बीच संभावित सर्विलांस के दायरे में थे कई अधिकारी](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/07/Monsanto-collage.jpg)
बीज कंपनी मोंसैंटो के ख़िलाफ़ चल रही जांच के बीच संभावित सर्विलांस के दायरे में थे कई अधिकारी
The Wire
पेगासस प्रोजेक्ट: 2018 में महाराष्ट्र की तत्कालीन भाजपा सरकार ने प्रतिबंधित एचटीबीटी कपास की बिक्री को लेकर मोंसैंटो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. इसी दौरान कंपनी से जुड़े छह वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर उस सूची में डाले गए, जिन्हें सर्विलांस के संभावित टारगेट के रूप में चुना गया था.
नई दिल्ली: पेगासस प्रोजेक्ट के तहत खुलासा हुआ है कि पत्रकारों, नेताओं के साथ-साथ बीज उत्पादक कंपनी मोंसैंटो के कुछ अधिकारी भी लीक हुई उस सूची में शामिल है, जिन पर पेगासस स्पायवेयर के जरिये निगरानी करने के योजना थी. इनके नाम ऐसे वक्त में इस लिस्ट में आए थे जब महाराष्ट्र सरकार हर्बिसाइड टॉलरेंट (एचटी) बीटी कपास से जुड़े एक मामले की जांच कर रही थी. बीटी कपास एक आनुवांशिक संशोधित कपास होता है, जिसका उत्पादन मोंसैंटो करती है और महाराष्ट्र में माहिको (Mahyco) नामक कृषि-जैवप्रौद्योगिकी कंपनी इसकी आपूर्ति करती है. फरवरी 2018 में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया था, जिसे ऐसी कंपनियों की जांच करनी थी जो कथित तौर पर बिना मंजूरी के ही बीटी कपास की बिक्री कर रहे थे.More Related News