'बीजेपी हेडक्वार्टर पर चला दो बुलडोजर...' जहांगीरपुरी में MCD के एक्शन के बाद AAP से TMC-SP तक जानें किसने क्या कहा
ABP News
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर चले जिसके बाद अब विपक्ष ने बीजेपी पर कड़ा वार किया है.
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद आज इलाके में एमसीडी ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए जिसके कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक का आदेश दे दिया. माहौल तब बिगड़ा जब कोर्ट के आदेश के बाद भी एमसीडी की ओर से लागातार कार्रवाई होते दिखी. वहीं, अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. आप ने खुले शब्दों में कह दिया कि, ये बुलडोजर बीजेपी हेडक्वाटर पर चला दो.
विपक्ष इस कार्रवाई पर आग-बबूला होते दिखा. आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, "देश भर में दंगे हो रहे हैं. जगह जगह गुंडई और लफ़ंगई हो रही है. ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है. हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पे बुलडोज़र चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे."
More Related News