!['बीजेपी से तौबा कर लें, नहीं तो...', फिर चर्चा में आईं तीन तलाक के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली निदा खान, जानें क्या है मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/bbbac276a605b9619444761e0077c539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'बीजेपी से तौबा कर लें, नहीं तो...', फिर चर्चा में आईं तीन तलाक के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली निदा खान, जानें क्या है मामला?
ABP News
निदा खान को धमकी मिली है कि वो बीजेपी से तौबा कर कर लें. शाहदाना इलाके में रहने वाली निदा खान की तहरीर पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली के आला हजरत परिवार की बहु निदा खान को बीजेपी में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी मिली है. निदा को उसके पति और ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी है. निदा खान को धमकी मिली है कि वो बीजेपी से तौबा कर कर लें. शाहदाना इलाके में रहने वाली निदा खान की तहरीर पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
'शादी में पहुंचीं, तो बीजेपी से तौबा करने के लिए कहा गया'
More Related News