![बीजेपी सांसद Tejaswi Surya ने वापस लिया अपना बयान, जानें क्या है पूरा विवाद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/f3404fb91ac57419dc0d874a3eff34ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीजेपी सांसद Tejaswi Surya ने वापस लिया अपना बयान, जानें क्या है पूरा विवाद?
ABP News
Tejaswi Surya Statement: भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने अपना बयान वापस ले लिया है.
Tejaswi Surya Controversial Statement: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी सूर्या अन्य धर्मों के लोगों को हिंदू (Hindu) धर्म में वापसी की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर अपनी बात रखी थी. मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और विवाद फैलाने की कोशिशि की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, ''दो दिन पहले उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय को लेकर अपनी बात रखी थी. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों को तोड़-मरोड़कर उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और बेवजह इसे तुल देते हुए विवाद फैलाने की कोशिशि की जा रही है. मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं.''