![बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने आमिर खान पर किया विवादित कमेंट, बोले- दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी ढूंढ़ रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/e440e3d0ef16debb3f06d475390d6971_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने आमिर खान पर किया विवादित कमेंट, बोले- दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी ढूंढ़ रहे हैं
ABP News
बीजेपी सांसद ने आमिर खान और किरण राव के तलाक पर तंज कसा और एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि आमिर खान दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी की तलाश कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मंदसौर से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने आमिर खान को देश में जनसंख्या असंतुलन के लिए दोषी बताया है. उन्होंने अपने बयानों से विवाद खड़ा कर दिया है. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सुधीर गुप्ता ने कहा कि दादा बनने की उम्र में आमिर खान तीसरी पत्नी की तलाश कर रहे हैं. सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा,"आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को दो बच्चों के साथ छोड़ गए, किरण राव एक बच्चे के साथ और अब दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी की तलाश में हैं."More Related News