
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बोलीं, 'पेट्रोल-डीजल की महंगाई और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस का प्रोपगेंडा है'
ABP News
Pragya Thakur News: महंगाई को लेकर बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये महंगाई कुछ और नहीं है, ये कांग्रेसियों की मानसिकता है और फोकट का प्रोपगेंडा है.
Pragya Thakur News: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महंगाई को कांग्रेस का प्रोपगेंडा बताया है. उन्होंने भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''जो ये लोग प्रोपगेंडा करते हैं कि डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा, ये महंगाई कुछ और नहीं है, ये कांग्रेसियों की मानसिकता है और फोकट का प्रोपगेंडा है.'' बीएमसी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तौर पर एक पंप हाउस का लोकार्पण किया और बीएमसी के स्वामित्व वाली कंपनी की नई सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.More Related News