बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को पाकिस्तान से भेजा गया था धमकी भरा मेल, भेजने वाले की भी हुई पहचान..
NDTV India
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में google से जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में google की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह धमकी भरा मेल पाकिस्तान से भेजा गया है. आईपी एड्रेस भी पाकिस्तान का मिला है.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जिस शख्स ने धमकी भरा मेल भेजा, उसकी पहचान हो गई है. यह ईमेल शाहिद हमीद नाम के एकाउंट से भेजा गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में google से जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में google की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह धमकी भरा मेल पाकिस्तान से भेजा गया है. आईपी एड्रेस भी पाकिस्तान का मिला है. मामले की जांच हालांकि दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक के पास है लेकिन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल समेत माल्टीपल एजेंसियां ने भी इस पर नजर बना रखी है. गौरतलब है कि गौतम गंभीर को ईमेल से धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने गूगल को लेटर लिखा था. लेटर में पूछा गया है कि ईमेल का सोर्स क्या है, इसके साथ ही IP एड्रेस की जानकारी मांगी गई थी.