![बीजेपी सांसद का 'दीदी' पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही हैं ममता बनर्जी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/d48133699bca4a424c549cd29ef0fede_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीजेपी सांसद का 'दीदी' पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही हैं ममता बनर्जी
ABP News
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने प्रदेश में नौकरी के संकट को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर भी हमला बोला. सांसद ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने राज्य में उद्योगों को बंद करने में बड़ी भूमिका निभाई.
बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश करने का आरोप लगाया है. आसनसोल में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ने ममता पर राज्य में बिहारी प्रवासियों के खिलाफ होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा बिहारियों के खिलाफ रही हैं. राज्य में उद्योग बंद किए जा रहे हैं ताकि वे यहां काम न करें. बिहार के लोगों ने हमें लेबर फोर्स दिया है लेकिन ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही है और अगर बिहार के लोग चले जाते हैं तो उनके लिए ऐसा करना और आसान हो जाएगा.