बीजेपी समर्थकों को धमकाते हुए टीएमसी MLA का Video अमित मालवीय ने किया शेयर, ममता सरकार से किया ये सवाल
ABP News
अमित मालवीय ने ने चुनाव आयोग से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके आधार पर टीएमसी विधायक चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है.
पश्चिम बंगाल के विधानसभा में बीते सोमवार BJP और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के बीच हाथापोई होने के कारण बवाल खड़ा हो गया. बीजेपी के विधायकों ने दावा किया कि विधानसभा के अंदर TMC के विधायकों ने पहले उनपर हमला किया है.
इस बीच बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीजेपी समर्थकों को धमकी देते नजर आ रहे हैं, और बीजेपी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं.
More Related News