बीजेपी प्रवक्ता का भड़काऊ भाषण, बोले-अगर इतिहास बनाना चाहते हो तो तैमूर, औरंगजेब, बाबर पैदा नहीं होने चाहिए
ABP News
हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता सूरज पाल अमु ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा है कि अगर देश के अंदर इतिहास इतिहास बनाना चाहते हो तो इतिहास बनना नहीं है. न तैमूर पैदा होगा, न औरंगजेब बाबर हुमायूं पैदा हों.
हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना प्रमुख सूरज पाल अमु ने एक बार फिर भड़काऊ भाषण देते हुए कहा है कि पाकिस्तानियों को देश से निकालो और ऐसा काम करो जिससे देश में औरंगजेब, बाबर और तैमूर पैदा न हों. वे गुड़गांव के पटौदी में एक महापंचायत में यह बातें कह रहे थे. गौरतलब है कि पटौदी में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की पुश्तैनी हवेली है और सैफ और करीना के बेटे का नाम तैमूर है. हालांकि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही, यह तय नहीं है. सूरज पाल अमु करणी सेना के मुखिया भी हैं. महापंचायत में वे ‘लव-जिहाद’ और ‘धर्मांतरण’ के बहाने एक समुदाय विशेष के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने लगे. लोगों से समुदाय विशेष के लोगों को चुन-चुनकर ठोंकने की बात करने लगे. इन बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता ने अमु के बयान से पल्ला झाड़ लिया और कहा है कि यह उनका निजी बयान है.More Related News