
बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किये, निषाद पार्टी ने चेतावनी देते हुये कही ये बात
ABP News
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारी में बीजेपी ने अपने सहयोगियों को साधना शुरू कर दिया है. इस बीच में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि, बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किये. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तो हम अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने है, लेकिन सियासी तपिश अभी से महसूस की जा सकती है. जैसे जैसे चुनाव का वक़्त करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मौजूदा वक्त में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी व अपना दल लागातर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने पहले गृहमंत्री अमित शाह और अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात करके अपनी मांगों को दोहराया और उनके पूरा न होने की स्थिति में चुनाव में अन्य विकल्प तलाशने की बात भी की है. बीजेपी को दी चेतावनीMore Related News