बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ तैयारियों को लेकर की बैठक
Zee News
जैसे-जैसे 5 राज्यों के चुनाव नजदीक आ रहे वैसे ही पॉलिटिकल पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं. देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पर मीटिंग की. इस मीटिंग में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहे.
नई दिल्ली. देश के 5 राज्यों में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. राजनैतिक दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय पर ये बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में नड्डा के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष और अरुण सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी.