
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के "मिनी पाकिस्तान" वाले बयान पर निर्वाचन आयोग ने दी चेतावनी, कही यह बात
NDTV India
नंदीग्राम सीट पर अधिकारी का मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी से है. नंदीग्राम में मतदान संपन्न हो चुका है. आयोग को भाकपा-माले केंद्रीय समिति सदस्य कविता कृष्णन की ओर से एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि 29 मार्च को नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारी ने ‘आपत्तिजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया था.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) द्वारा पिछले महीने एक रैली में की गई "मिनी-पाकिस्तान" (Mini Pakistan) संबंधी टिप्पणी को लेकर झिड़की लगाये जाने के अलावा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.चुनाव निकाय ने सोमवार रात जारी एक आदेश में अधिकारी को चेतावनी (warning) दी और कहा कि "उन्हें सलाह दी जाती है कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हो, तो इस दौरान सार्वजनिक बयानबाजी करते समय वह इस तरह के बयान देने से परहेज करें.''आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) का मानना है कि अधिकारी ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के भाग एक के पैरा दो और तीन का उल्लंघन किया है.More Related News