बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का कहना है कि उन्हें FIR की कॉपी नहीं दी जा रही है क्योंकि उनके खिलाफ FIR के लिए कोई सबूत नहीं है. संजय राउत ने अभी तक इन आरोपों को साबित करने के लिए एक भी सबूत नहीं दिए.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसपर सोमैया का कहना है कि मुंबई पुलिस के पास FIR के लिए कोई सबूत नहीं है, इसी वजह से पुलिस मुझे मेरे ख़िलाफ़ दर्ज की गई FIR की कॉपी नहीं नहीं दे रही है. वो सिर्फ कहते हैं कि FIR दर्ज किया है. सोमैया के ख़िलाफ़ मुंबई के RCF पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि संजय राउत जो मेरे ख़िलाफ़ इतने आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने अभी तक इस आरोप को साबित करने जैसे एक भी सबूत नही दिए हैं. सोमैया ने कहा कि वो किसी भी जांच से डरते नहीं हैं. पुलिस ने मामला दर्ज किया है तो वो जांच करें, उसका स्वागत है. इसके अलावा मैं यह भी कहूंगा कि मैं अबतक ठाकरे सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.
किरीट सोमैया के खिलाफ मुंबई पुलिस में मामला दर्ज