'बीजेपी नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव के समय बनें AAP के मेयर-डिप्टी मेयर', मेयर चुनाव पर बोलीं शैली ओबेरॉय
AajTak
एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का 26 अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह टल गया है. निगम की बैठक में बीजेपी और पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसे लेकर अब मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोला है.
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का 26 अप्रैल को चुनाव होना था. यह चुनाव टल गया है. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से यह चुनाव तो टल गया लेकिन नियमों के मुताबिक निगम सदन की पहली बैठक होनी थी. निगम सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों ने निगम सदन में मेयर के आसन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के पार्षद 'मेयर मैडम सदन में आओ, सदन में आकर हाउस चलाओ' के नारे लगा रहे थे.
बीजेपी के पार्षद मेयर के आसन के सामने टेबल पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया. बाद में आम आदमी पार्टी के पार्षद भी निगम सदन में पहुंच गए. इसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी, पोस्टर लहराए जाने लगे. हंगामे के बाद एमसीडी की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर बने. बीजेपी चंडीगढ़ में चीटिंग कर मेयर बना चुकी थी. अब दिल्ली नगर निगम में मेयर बनाने की प्रक्रिया रोकी गई.
यह भी पढ़ें: MCD मेयर चुनाव को लेकर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के LG को लिखा पत्र
उन्होंने एलजी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह कह रहे मेरे पास पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की पावर नहीं है. इस बार मेयर दलित समाज से बनना था. दिल्ली की मेयर ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि संविधान की हत्या की गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग से बीजेपी के लोग बौखला गए हैं. बीजेपी के लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 2014 और 2019 में भी मेयर चुनाव हुए तो अब क्या दिक्कत है?
यह भी पढ़ें: बीजेपी की एंट्री से आप की बढ़ी परेशानी, दिलचस्प हुआ दिल्ली MCD का मेयर चुनाव
दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि संबंधित मंत्रालय को फाइल ही नहीं भेजी गई जिससे मेयर चुनाव टालने का बहाना मिल सके. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, दलित-पिछड़ों के अधिकार खत्म कर देगी. एमसीडी में पांच साल में से एक साल दलित समाज से मेयर बनता है. दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इसे लेकर गली-गली जाएगी, कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता के बीच मेयर चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी थी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.