'बीजेपी दशकों तक सत्ता के केंद्र में रहेगी' वाले PK के बयान पर अल्का लांबा का पलटवार, जानें क्या कहा?
ABP News
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये उम्मीद की जाती है कि बीजेपी को अगर सत्ता से कोई बेदखल कर सकता है तो वो कांग्रेस ही है.
जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का एक बयान की खूब चर्चा है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली है और राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि उन्हें लगता है कि बीजेपी को लोग उखाड़ फेंकेंगे. दिल्ली कांग्रेस की नेता अल्का लांबा (Alka Lamba) ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
अल्का लांबा ने एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रशांत किशोर के निजी ब्यान पर ये उनकी निजी राय है. अल्का लांबा ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने 40 सालों तक बीजेपी को सत्ता से दूर रखा. और आज बीजेपी जब सत्ता में है तो देश के क्या हालात हैं, वो सबके सामने है. ये उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में बीजेपी को अगर सत्ता से कोई बेदखल कर सकता है तो कांग्रेस और उसका मजबूत नेतृत्व ही कर सकता है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि ये उम्मीद किसी दूसरे राजनीतिक दल से क्यों नहीं की जाती है? अल्का लांबा ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, डीजल-पेट्रोल के दाम, अन्याय और हिंसा के बाद भी ये कहना कि आएगी तो बीजेपी ही, ये एक तरह से देश की जनता को चुनौती है.