बीजेपी के 42 वर्षों के सफ़र में मोदी-शाह नेतृत्व के आठ वर्ष कितने अहम
BBC
पार्टी के इन दो नेताओं ने हर चुनाव को युद्ध की तरह लड़ा है और कभी दो सीट वाली पार्टी रही बीजेपी कई बार अजेय दिखने लगती है
"अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा." भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने आज ही के दिन, 1980 में यानी 42 सााल पहले, पार्टी की स्थापना के समय ये बात कही थी.
शायद उन्होंने यह बात पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कही होगी लेकिन उस समय पार्टी कार्यकर्ताओं या फिर विपक्षी दलों में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आने वाले दिनों में वाजपेयी की बातें सही साबित होगीं.
आज 42 साल बाद पार्टी केंद्र के अलावा 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में है और पार्टी के नेता कहते हैं कि अभी इसका विस्तार होना बाक़ी है. पिछले आठ साल में नरेंद्र मोदी- अमित शाह की जोड़ी ने पार्टी को शिखर पर पहुँचा दिया है.
आज बीजेपी भारत की सबसे अमीर, सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली राजनीतिक पार्टी है. आज ख़ुद पार्टी गर्व से दावा करती है कि सदस्यता के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.