बीजेपी के लिए अगले दो सप्ताह रहेंगे खास, पार्टी से कार्यकर्ताओं को मिला निर्देश
NDTV India
बीजेपी के मुताबिक, कोविड महामारी में योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक मनाया जाएगा. इसके लिए हर बूथ पर उनके चित्र को पुष्पांजलि दी जाएगी. हर बूथ पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है.
बीजेपी ने अगले दो सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर पर कम से कम दो योग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है. बीजेपी के मुताबिक, कोविड महामारी में योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक मनाया जाएगा. इसके लिए हर बूथ पर उनके चित्र को पुष्पांजलि दी जाएगी. हर बूथ पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है.More Related News