
बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले में अखिलेश के साथियों की यात्रा
ABP News
मोदी सरकार के नए नवेले मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं. उनकी यात्रा के मुकाबले में अब अखिलेश यादव के केशव ने भी यात्रा निकालने का एलान कर दिया है.
लखनऊ: यूपी में यात्रा की राजनीति शुरू हो गई है. नेताओं को याद आई है जनता की. जो लोकतंत्र में चुनाव के समय जनार्दन होते हैं. जो नेता अब जनता के द्वार पहुंचने के लिए यात्रा पर निकलने को तैयार हैं. मोदी सरकार के नए नवेले मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं. उनकी यात्रा के मुकाबले में अब अखिलेश यादव के केशव ने भी यात्रा निकालने का एलान कर दिया है. नाम दिया गया है जनाक्रोश यात्रा. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ये यात्रा 16 अगस्त से शुरू करेंगे. यूपी चुनाव के लिए अखिलेश यादव और महान दल का गठबंधन है. इसी गठबंधन की तीसरी पार्टी संजय चौहान की जनवादी पार्टी ने भी उसी दिन से जन क्रांति यात्रा निकालने का फैसला किया है. मतलब ये है कि यूपी की सड़कों पर अब रथ चला करेंगी. अलग अलग झंडों, डंडों और नारों के साथ. आख़िर चुनाव यूपी का है.More Related News