बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण हैं नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदीः अमित शाह
AajTak
एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित ने दावा किया कि मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि फाइनल (2024) जीतने का रास्ता पहले से आसान है.
एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. 'जीत की गारंटी' टॉपिक पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि शायद ही किसी नेता में ये तीन खूबियां देखने को मिलें, जो युगदृष्टा हो, बहुत परिश्रमी हो और सार्वजनिक सुचिता को उंचाइयों पर ले जा सके. इसके बा अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी.
शाह ने कार्यक्रम में दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जीत के पहले से फाइनल (2024) जीतने का रास्ता आसान था. वह बोले कि मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे.
छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों पर शाह बोले कि कांग्रेस कभी नहीं समझ पाएगी कि वो क्यों हार गए. शाह बोले कि मोदी ने दस साल में 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का काम किया है. वहीं 60 करोड़ लोगों को मोदी ने बेसिक सुविधाएं दी हैं. चाहे वह घर देना हो, शौचालय देना हो, गैस सिलेंडर, बिजली, मुफ्त अनाज, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर हो.
शाह के कहा कि इन योजनाओं का लाभ पाने वाले ज्यादातर लोग इन तीन राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश) के हैं. क्योंकि इन तीनों राज्यों को बीमारू राज्य माना जाता था. आज वहां विकास हुआ है. शाह ने कहा कि लाभार्थियों की ये नई फौज हमारी जीत का बड़ा कारण है.
बीजेपी सिर्फ एक जाति 'गरीब' की बात करती है लेकिन सीएम चुनते हुए बीजेपी राजस्थान में ब्राह्मण, छत्तीसगढ़ में दलित, मध्य प्रदेश में OBC को मौका देती है. मतलब पूरी सोशल इंजीनियरिंग करती है. इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि देश 130 करोड़ लोगों का गुलदस्ता है. बीजेपी इतने सारे राज्यों में जब राज कर रही है तो समाज के हर हिस्से को अपना प्रतिनिधित्व दिखाई पड़ना चाहिए, इसी तरह से बीजेपी को संगठन बनाना चाहिए और चुने हुए प्रतिनिधियों का रिप्रेजेंटेटिव तय करना चाहिए. ये एपीजमेंट नहीं है, जनभावनाओं को एड्रेस करने का लोकतांत्रिक तरीका है.
तीनों राज्यों में नए चेहरों को मौका दिया गया, इनको चुनते वक्त बीजेपी ने किस बात को ध्यान में रखा? इसपर शाह बोले कि हमारा सबसे कद्दावर नेता सबसे अदना कार्यकर्ता होता है. तीनों सीएम जो चुने गए हैं वो हमारे अच्छे कार्यकर्ता हैं. मैं भी कभी कार्यकर्ता था, बूथ का अध्यक्ष था. पार्टी समग्र रूप से कई पैरामीटर पर नेतृत्व का चुनाव करती है.
झारखंड: 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, राहुल-केजरीवाल-ममता समेत ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी है.झामुमो नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा.
संभल की जामा मस्जिद में करीब ढाई घंटे तक सर्वे करने के बाद भारी सुरक्षा में टीम को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया. इस दौरान बाहर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और वकील विष्णु शंकर जैन को पुलिस सुरक्षा में दूसरे रास्ते से बाहर लाया गया. अब इस मामले में एडवोकेट कमिश्नर 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.