
बीजेपी की आरती तिवारी निर्विरोध बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, सपा नहीं दाखिल कर पाई थी पर्चा
ABP News
बलरामपुर में BJP की आरती तिवारी को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस चुनाव में जहां बीएसपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा वहीं एसपी का उम्मीदवार अपना नामांकन ही दाखिल नहीं कर पाया.
बलरामपुरः यूपी के बलरामपुर में तमाम दांव पेचों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो चुका है. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी की आरती तिवारी ने नामांकन दाखिल किया था जबकि उनके सामने किसी भी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था. जिसके चलते नाम वापसी के अंतिम दिन आरती तिवारी के पर्चे वैध होने के कारण उन्हें आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. उन्हें मंगलवार के दिन जिला प्रशासन के जरिए प्रमाण पत्र दिया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज थी. भारतीय जनता पार्टी समेत समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी उतारने का दावा किया था, लेकिन जब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करीब आया तो बीएसपी ने अपने हाथ खड़े कर दिए. बीएसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान अपना प्रत्याशी नहीं उतारा.More Related News