![बीजेपी का ध्यान अब कोलकाता और आसपास के इलाकों पर, 2000 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं होंगी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/c28so2is_amit-shah-bengal-elections-pti_625x300_11_April_21.jpg)
बीजेपी का ध्यान अब कोलकाता और आसपास के इलाकों पर, 2000 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं होंगी
NDTV India
West Bengal Assembly Elections: बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कोलकाता (Kolkata) और उसके आसपास के इलाकों के लिए बीजेपी (BJP) का विशेष चुनावी अभियान चलाया जा रहा है. बाकी चार चरणों में ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की 40 सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी अपने विशेष अभियान के तहत चुनाव प्रचार में और तेजी लाएगी. बीजेपी द्वारा कोलकाता और उसके आसपास की 40 सीटों पर 2000 से ज्यादा पोथो सभाएं (नुक्कड़ सभाएं) आयोजित की जाएंगी. बीजेपी के राज्य और देश के बड़े नेता इन नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लेंगे. लोगों की सुविधा को देखते हुए शाम के समय पोथो सभाएं आयोजित की जाएंगी.
West Bengal Assembly Elections: बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कोलकाता (Kolkata) और उसके आसपास के इलाकों के लिए बीजेपी (BJP) का विशेष चुनावी अभियान चलाया जा रहा है. बाकी चार चरणों में ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की 40 सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी अपने विशेष अभियान के तहत चुनाव प्रचार में और तेजी लाएगी.More Related News