![बीजेपी का दावा- मेडिकल सीटों में OBC और EWS आरक्षण से यूपी चुनाव में पार्टी को हो सकता है फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/d86219d02b366b35fe748e2a01a8613d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बीजेपी का दावा- मेडिकल सीटों में OBC और EWS आरक्षण से यूपी चुनाव में पार्टी को हो सकता है फायदा
ABP News
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसके साथ ही पार्टी का मानना है कि मेडिकल सीटों में OBC और EWS आरक्षण दिए जाने के फैसले से उन्हें फायदा मिलने वाला है.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को मेडिकल शिक्षा सीटों में आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले से पार्टी को पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मदद मिलेगी. पार्टी यह भी मानती है कि खासकर उत्तर प्रदेश में इससे अधिक लाभ होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) योजना में ओबीसी को 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया. OBC और EWS आरक्षण दिए जाने पार्टी को मिलेगा फायदाMore Related News