
बीजेपी कार्यकर्ताओं के आ सकते हैं अच्छे दिन, सरकार ने सभी विभागों से पूछा निगम, आयोग में कितने पद हैं खाली
ABP News
यूपी सरकार ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों से खाली पड़े निगम बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों की जानकारी मांगी है. अब सवा चार साल बाद सरकार ने जो कवायद शुरू की है तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि शायद अब उसके भी अच्छे दिन आ सकते हैं.
लखनऊ: यूपी सरकार के कार्यकाल के तकरीबन सवा चार साल बीत चुके हैं. अभी भी तमाम ऐसे निगम बोर्ड संस्था हैं जहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पद खाली हैं या फिर नामित सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई. अब सवा चार साल सरकार नींद से जागी है और सभी विभागों के प्रमुख सचिवों से वहां खाली पड़े निगम बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों की जानकारी मांगी गई है. हालांकि, लंबे समय से बीजेपी कार्यकर्ता इसका इंतजार कर रहे थे और अब उन्हें लग रहा है कि शायद उनके अच्छे दिन आ जाएंगे. इंतजार की घड़ियां लंबी होती चली गईंसाल 2017 में बीजेपी जब प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई तो सबसे ज्यादा उत्साहित पार्टी का वो आम कार्यकर्ता हुआ जिसने दिन-रात मेहनत करके बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. उसे उम्मीद थी कि जब सत्ता मिलेगी तो कहीं ना कहीं उसके भी अच्छे दिन आएंगे, उसे भी कहीं एडजस्ट किया जाएगा. इसी उम्मीद में तमाम कार्यकर्ता लंबे समय से लगे रहे कि जब निगम के अध्यक्ष या फिर बोर्ड या किसी संस्था में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति होगी या सदस्यों को नामित किया जाएगा तो उन्हें जरूर मौका मिलेगा. लेकिन, इंतजार की घड़ियां लंबी होती चली गईं. एक साल बीते, 2 साल बीते, 3 साल बीते, 4 साल बीते लेकिन वो समय आया ही नहीं. हालांकि, बीच में जरूर कुछ जगहों पर सरकार ने बोर्ड में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों को नामित किया था लेकिन अभी भी तमाम ऐसे बोर्ड, निगम, आयोग, संस्था हैं जहां ना तो अध्यक्ष की तैनाती की गई है और ना ही उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, ना ही सदस्य ही नियुक्त हुए हैं.More Related News