
बीजेपी-एमएनएस की दोस्ती? रिश्ते में आड़े आ रही इस बाधा को राज ठाकरे ने किया दूर
NDTV India
15 दिन में दोनों के बीच ये दूसरी बार मुलाकात हुई है. नासिक में हुई मुलाकात में राज ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा था कि मैं उत्तर भारतीय विरोधी नहीं हूं. ना ही उनके खिलाफ जह़र उगलता हूं. मेरे भाषणों का गलत अर्थ निकाला जाता है. मैं अपने भाषणों की सीडी आपको भेजूंगा.
शिवसेना (ShivSena) के अलग हो जाने के बाद से गाहे-बगाहे बीजेपी और मनसे (MNS) में नजदीकी बढ़ने खबरें आती रहती हैं, लेकिन उत्तर भारतीयों को लेकर एमएनएस की नीति एक बड़ी बाधा है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल आज राज ठाकरे से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों के बीच राज ठाकरे के घर कृष्णकुंज पर मुलाकात चल रही है. 15 दिन में दोनों के बीच ये दूसरी बार मुलाकात हुई है. नासिक में हुई मुलाकात में राज ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा था कि मैं उत्तर भारतीय विरोधी नहीं हूं. ना ही उनके खिलाफ जह़र उगलता हूं. मेरे भाषणों का गलत अर्थ निकाला जाता है. मैं अपने भाषणों की सीडी आपको भेजूंगा.More Related News